Royal Enfield Hunter 350 vs Jawa 42 FJ किसमें है ज्यादा पावर

Royal Enfield Classic 350 में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो लगभग 20.2 पीएस (bhp) पावर और 27 Nm टॉर्क देता है।

Jawa 42 में 293cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो लगभग 28.76 पीएस (bhp) पावर और 29.62Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। 

Jawa 42 FJ की पावर Royal Enfield Hunter 350 से अधिक है। फिर भी लोग हंटर को ज्यादा पसंद करते है। 

Jawa 42 FJ में 6-स्पीड गियरबॉक्स और 12 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है। 

Classic 350 में 5--स्पीड गियरबॉक्स और 13 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है। 

दोनों ही motorcycle में Analogue Instrument Console और ब्लूटूथ की सुविधा मिलता है। 

Hunter 350 की कीमत 1.49 लाख और Jawa 42 FJ की कीमत 1.99 लाख रुपए से शुरू होती है।