Bajaj Pulsar N125 vs Honda SP 125 किसमें है ज्यादा पावर

Bajaj Pulsar N125 में 124.58 सीसी का इंजन मिलता है। जो 11.83bhp पॉवर और 11nm का टॉर्क जनरेट करता है। 

Honda SP 125 में 124 सीसी का इंजन मिलता है जो 10.72 bhp की पॉवर और 10.9 nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Bajaj Pulsar N125 में Honda SP 125 के मुकाबले ज्यादा पॉवर है। दोनों ही बाइक आच्छा माइलेज देती है। 

Bajaj Pulsar N125 में Digital Instrument Console और ब्लूटूथ की सुविधा मिलता है। 

Honda SP 125 में सिर्फ Digital Instrument Console की सुविधा मिलता है।

Bajaj Pulsar N125 में 9.5 लिटर फ्यूल टैंक Capacity और Honda SP 125 में 11.2 लिटर की फ्यूल टैंक Capacity मिलता है। 

Bajaj Pulsar N125 की कीमत 94,700 रुपए और Honda SP 125 की कीमत 88,300 रुपए से शुरू होती है।