Pulsar N160 VS Apache RTR 160 किसमें है ज्यादा पावर
Pulsar N160 में 164.82सीसी का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन मिलता हैं।
यह इंजन 8750rpm पर 15.68bhp का पावर और 6750rpm पर 14.65nm का टॉर्क जनर
ेट करता है।
Apache RTR 160 में 159.7सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता हैं।
यह इंजन 8750rpm पर 15.82bhp का पावर और 7000rpm पर 13.85nm का टॉर्क जन
रेट करता है।
TVS Apache RTR 160 में Pulsar के मुकाबले अधिक पावर मिलता है।
दोनों ही बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है।
Pulsar की कीमत 1.22 लाख रुपए और Apache RTR 160 की कीमत 1.17 लाख रुपए से शुरू होती है।