Bajaj Chetak vs TVS iQube किसमें है ज्यादा पावर
Bajaj Chetak की मोटर पावर लगभग 4.08 kW (5.4hp) और लगभग 16 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
TVS iQube मोटर पावर लगभग 3kW (4.4 hp) पॉवर जनरेट करता है।
इन आंकड़ों के आधार पर Bajaj Chetak की पावर और टॉर्क दोनों ही TVS iQube से अधिक हैं।
बजाज चेटक की राइडिंग रेज 123km और टॉप स्पीड 63kmh है।
TVS iQube की राइडिंग रेज 75km और टॉप स्पीड 75kmh है।
दोनों ही बाइक में फुली डिजिटल डिस्प्ले और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा मिलता है।
Bajaj Chetak की कीमत 1.10 लाख और TVS iQube की कीमत 1.17 लाख रुपए से शुरू होती है।