Honda Activa 6G vs TVS Jupiter किसमें है ज्यादा पावर

Honda Activa 6G vs TVS Jupiter किसमें है ज्यादा पावर

यह इंजन लगभग 8000 RPM पर 7.73 HP का पॉवर 5500 RPM पर 8.90 Nm टॉर्क जनरेट करता है। 

TVS Jupiter में 109.7 cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है। 

यह इंजन लगभग 6500 RPM पर 7.91HP पॉवर और 5500 RPM पर 9.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है।  

TVS Jupiter की पावर Activa से अधिक है। फिर भी बिक्री के मामले में activa की बिक्री अधिक होती है। 

TVS Jupiter में डिजिटल डिस्प्ले और Activa में Analogue Instrument Console की सुविधा मिलता है। 

TVS Jupiter की कीमत 78,500 और Activa की कीमत 79,300 रुपए से शुरू होती है।