Maruti FRONX vs Toyota Taisor किसमें है ज्यादा पावर

Maruti FRONX में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन (90 पीएस/113 एनएम), 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी के साथ आता है।

Toyota Taisor में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90PS/113Nm), जो 5-स्पीड मैनुअल या AMT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। 

Maruti FRONX और  Toyota Taisor दोनों में ही समान पॉवर आउट्पुट देखने को मिलता है। 

Maruti FRONX में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम की सुविधा मिलता है। 

Toyota Taisor में भी ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम की सुविधा मिलता है। 

सुरक्षा की बात करे तो दोनों में भी 6 एयरबैग ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट की सुविधा है। 

Maruti FRONX की कीमत 7.51 लाख और Toyota Taisor की कीमत 7.74 लाख रुपए से शुरू होती है।